रूसा अनुदान से चकराता कालेज परिसर में स्थापित हुई 18 सोलर स्ट्रीट लाईट्स
August 19, 2020
648 Views
रूसा अनुदान से चकराता कालेज परिसर में स्थापित हुई 18 सोलर स्ट्रीट लाईट्स
(कमल शर्मा)
शिमला:ब्यूरो 20अगस्त 2020 :-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून के परिसर में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के फेज-वन के अनुदान से परिसर में सोलर स्ट्रीट लाईट्स स्थापित की गई हैं। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि रूसा अनुदान से संपूर्ण परिसर में सोलर स्ट्रीट लाईट्स के 18 पोल स्थापित किये गये हैं जिनकी रोशनी से परिसर जगमगा उठा है।सभी लाईट्स सेंसर द्वारा स्वचालित हैं। आज रात्रि को महाविद्यालय के रूसा नोडल अधिकारी डा.अरविंद वर्मा सहित डा.सुनील तोमर व डा.कुलदीप चौधरी द्वारा स्ट्रीट लाईट्स का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया गया।