प्राचार्य डॉ.के.एल.तलवाड़ ने डॉ.आनन्द सिंह उनियाल को भेंट किया न्यूज लैटर “प्रतिबिम्ब”
July 6, 2020402 Views
प्राचार्य डॉ.के.एल.तलवाड़ ने डॉ.आनन्द सिंह उनियाल को भेंट किया न्यूज लैटर “प्रतिबिम्ब”
कमल शर्मा/शिमला
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो
शिमला:6 जुलाई :-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने
सोमवार को उच्च शिक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में उपनिदेशक प्रो.आनन्द सिंह उनियाल को अपने महाविद्यालय के ई-न्यूज लैटर “प्रतिबिम्ब” की प्रति भेंट की।उपनिदेशक ने चकराता महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए
न्यूज लैटर के प्रयास को सराहनीय पहल बताया।उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पूर्व जब वे उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी थे,उस दौरान प्रो.तलवाड़ ने ही राज्य स्तरीय न्यूज लैटर “युवा संकल्प” के 20 अंकों का सफल संपादन किया था।इसके बाद डोईवाला महाविद्यालय के न्यूज लैटर “संस्था दर्पण” के आठ अंकों का भी संपादन किया। अब चकराता महाविद्यालय में भी यह सिलसिला शुरू किया गया है। यहां संपादन का कार्य डा.अरविंद वर्मा को दिया गया है।संस्था की गतिविधियों का प्रतिमाह सचित्र संकलन एक दस्तावेज का रूप ले लेता है और इसकी उपयोगिता और अधिक बढ़ जाती है।इस मौके पर सुरेश चंद्र ढौंडियाल, राजीव रजवार, महेन्द्र वीर,जगवेन्द्र पंवार, रचना रावत,जसवीर व राम कुमार आदि मौजूद रहे।