नेरवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा 89 फीसदी

नेरवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा 89 फीसदी
    डीडी जंसटा/नेरवा
नेरवा:-(18जून 2020) आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा की 10 +2 का वार्षिक परीक्षा परिणाम वर्ष 2020 ओवरऑल 89 प्रतिशत रहा। इस वर्ष 10 + 2 की परीक्षा में 144 छात्र अपीयर हुए ,जिसमें से 128 छात्र उत्तीर्ण वाह 16 छात्र असफल रहे। बात की जाए आर्ट्स की तो इस
स्ट्रीम में निखिल जेहटा ने 500 अंकों में से 469 प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। दूसरे स्थान पर 500 अंकों में से 457 अंक लेकर कमल ने विद्यालय का मान बढ़ाया। वही 439 अंकों के साथ मयूर तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान विषय में तनवी शर्मा 448 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही। 428 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर शाईना सूद रही। मात्र 7 अंकों से पिछड़कर 421 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मनीषा रही। वाणिज्य संकाय में आकृति 311 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर पंकज 292 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर व संजना 228 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। काबिले गौर बात यह रही की 16 बच्चों ने 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए 82 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। निखिल झैटा  ने 469/500 अंक प्राप्त विद्यालय में अभी तक प्राप्त अंकों का रिकॉर्ड मात्र 8 अंकों से मेरिट लिस्ट से चुके…………. आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। लेकिन उन्होंने मलाल भी जताया की उनके विद्यालय का छात्र हिमाचल की मेरिट में आने से मात्र 8 अंको से चूक गया जिसकी टीस ने उनके अंत करण को झकझोर कर रख दिया।फ़ाइल फोटो:-

फ़ाइल फोटो:-

नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।

Check Also

पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट चौपाल में डटे नेवल का किया दौरा

… चौपाल:चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट इन दोनों चौपाल प्रवास पर है और …