गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चकराता में रेड रिबन क्लब ने की कार्यशाला आयोजित
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल 3फरवरी 2020
शिमला:- उत्तराखंड के श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में
रेड रिबन क्लब के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि चकराता कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष चंदन सिंह रावत ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता लाने में युवाओं की अहम् भूमिका है।कार्यशाला की मुख्य वक्ता मेडिकल ऑफिसर डा.पारुल ने कहा की एच.आई.वी./एड्स के प्रति समाज में तमाम भ्रांतियां व्याप्त हैं जिन्हें दूर करने के लिये छात्र-छात्राओं को आगे आना होगा। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी दीपक मोहल ने कहा कि रेड रिबन क्लब के तहत आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में वे पूर्ण सहयोग करेंगे।रेड रिबन के नोडल ऑफिसर व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने रेड रिबन क्लब की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। कार्यशाला के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने अपने संबोधन में कहा कि एड्स पीड़ित व्यक्ति घृणा का नहीं बल्कि प्रेम व सहानुभूति का हकदार है।उसे समाज में जीने का पूरा हक है। कार्यशाला में रेड रिबन क्लब के पीयर एजुकेटर और प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यशाला का संचालन डा.सुनील तोमर ने किया।इस अवसर पर डा.अरविन्द वर्मा, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.नरेश
चौहान, डा.देशराज सिंह, डा.मंजू गौतम,अंकुर शर्मा, मनीष कुमार, रोशन बख्श,शफीक मौहम्मद, अर्जुन, विनोद सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।