चकराता कालेज के 50 विद्यार्थी जाएंगे कर्नाटक

चकराता महाविद्यालय में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत वीडियो व स्लाइड शो का प्रदर्शन

चकराता/उत्तराखंड

हिमाचल ब्यूरो 10दिसम्बर2019

चकराता:(उत्तराखंड)ब्यूरो:-श्री गुलाब सिंह राजकीय
महाविद्यालय चकराता में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ क्लब के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं को कर्नाटक राज्य के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।

मंगलवार को महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा.अरविंद वर्मा ने स्लाइड शो एवं वीडियो फिल्मों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए कर्नाटक राज्य के संक्षिप्त इतिहास, खानपान, वेशभूषा आदि को प्रदर्शित किया। कर्नाटक राज्य के प्रमुख शहर बंगलुरू के दस प्रमुख पर्यटन स्थलों पर एक आकर्षक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।कर्नाटक राज्य की लोक संस्कृति के अंतर्गत वहां के प्रमुख लोक नृत्यों को क्लब के सदस्यों ने अत्यंत जिज्ञासा से देखा।सुग्गी कुनिथा,कोलाट्टा,पूजा कुनिथा, डोलू कुनिथा, वीराधासी कुनिथा के अलावा मुखौटा नृत्य देख कर छात्र-छात्राएं अत्यंत आनंदित हुए।इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि नि:संदेह कर्नाटक राज्य की सांस्कृतिक विरासत अपने आप में अनूठी है।’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम का वास्तविक उद्देश्य भी यही है कि राज्यों की संस्कृति का परस्पर आदान-प्रदान हो।उल्लेखनीय है कि उतराखंड राज्य को कर्नाटक से जोड़ा गया है। चकराता कालेज के 50 विद्यार्थी इस कार्यक्रम के तहत कर्नाटक जायेंगे और कर्नाटक के विद्यार्थी चकराता आयेंगे।कार्यक्रम में डा.कुलदीप चौधरी, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.नरेश चौहान, डा.देशराज सिंह व मनीष पंवार सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।

फोटो:- चकराता कालेज में कार्यक्रम के मौके

Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर