कमल शर्मा
Cnbnews4 himachal टाइम: 10.45pm
चौपाल शहीद हरि सिंह स्मारक खेल कूद प्रतियोगिता 19 अक्टूबर से
चौपाल(24 सितम्बर)ब्यूरो:- शहीद लेफ्टिनेंट हरि सिंह स्मारक उत्तरी भारत खेलकूद प्रतियोगिता चौपाल में 19 अक्टूबर से होगी और ये प्रतियोगिता 3 दिन चलेगी
45वी खेल कूद प्रतियोगिता का समापन 21 को होगा ये बात चौपाल स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष रजनीश किमटा ने चौपाल टॉवन हाल में आयोजित स्पोर्ट्स क्लब की बैठ को संबोधित करते हुए कही,
20 अक्टूबर को स्टार नाईट होगी जिस में हिमाचल की महान हस्तियां मंच को साझा करेगी चौपाल स्पोर्ट्स क्लब ने खेलो के साथ साथ
संस्कृतिक कार्यक्रम को अच्छे स्तर पर करने की बात कही है, इस प्रतियोगिता में नॉर्दन इंडिया की नामी टीमें हिस्सा लेंगी टूर्नामेंट में पुरुष और महिला खिलाड़ी टीमें यहाँ चौपाल के मैदान में खेलेगी
प्रतियोगिता की तैयारियों को ले कर अगली बैठक 7 अक्टूबर को चौपाल टाउन हॉल में 2 बजे
बुलाई गई है, इस दिन सभी क्लब के सदस्यों को हाजिर रहने के लिए कहा गया है
बैठक में चौपाल स्पोस्ट्स क्लब के चीफ पैटर्न रोशन किमटा, चौपाल नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुर चंद्र मोहन, डॉ बलबीर
जलटा (निर्देशक एसआईसी सोलन) दिला राम शर्मा ,रिटायर्ड तहसीलदार कृष्ण शर्मा
, बीर सूरी, जगदीश महा सचिव गिरीश ठाकुर प्रेस सचिव कमल प्रकाश शर्मा, जिंटा, प्रताप नेगी, प्रदीप मैहता, केएनशर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, रविंद्र चंदेल,श्याम लाल भोटा, ज्ञान औकटा रमेश चौहान राजेंद्र जरटा ओम प्रकाश भोटा, नरवीर भोटा, गुटू अजटा, मिंटू नेगी, किन्दु चौहान, सत्या मधाइक, संजू चौहान, सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति बैठक में मौजूद रहे।
फोटो:चौपाल में बैठ