नेरवा में ड्राप रो बॉल गेम होगी अक्टूबरमें बैठक में लिया निर्णय

नेरवा में ड्राप रो बॉल  गेम होगी अक्टूबर में बैठक में लिया निर्णय

Cnbnews4himachal

नेरवा(डीडी जंसटा17 सितम्बर)ब्यूरो:-एस डी पब्लिक स्कूल नेरवा में आज एक ड्राप रो बॉल की बैठक का आयोजन गोविंद चाईंक महासचिव ड्राप रो बॉल फेडरेशन हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में में सम्पन हुई।

नेरवा की डॉप रो बॉल Live Report

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला स्तर पर ड्राप रो बॉल गवर्निग बॉडी कार्यकारिणी गठित करना व चोथी राज्य स्तरीय ड्राप रो बॉल को आगामी अक्टूबर महीने की 11,12,13 तारीख को नेरवा में करवाने बारे विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में चर्चा आम लोगों को लेकर भी की गई क्योंकि खेल भले ही पांडु काल का हो लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में प्रायः कब्बडी, बॉलीबॉल, खो खो,व क्रिकेट को ही ज्यादा तब्बजो दी जाती है, लेकिन नवगठित समस्त कार्यकरिणी इस खेल को पहाड़ी क्षेत्र में भी चिर परिचित करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।आने वाले समय मे ड्राप रो बॉल में युवाओं के करियर में कामयाबी को लेकर अपार संभावनाएं हैं।बैठक में ड्राप रो बॉल की जिला स्तरीय कार्यकरिणी का चैयरमेन पंकज तंगडाईक को सर्वसम्मति से चुना गया,प्रधान रामलाल शर्मा , उप प्रधान संजीत चौहान, कमलेश कामटा, अशोक कुमार, राजेन्द्र जिंटा,सोहन शर्मा ,महासचिव चमनलाल शर्मा, सह सचिव देविंदर वर्मा एवम मनोज भागटा , सचिव जगदीश शर्मा, दीक्षित जिंटा,कोषाध्यक्ष राकेश जिंटा व रेखा मनसाईक व प्रेस सचिव डी डी जस्टा एवम विशाल चौहान,मुख्य सलाहकार सुरेंदर तंग डाईक, सलाहकार उमेश कुमार व रिटू शटाईक को चयनित किया गया तथा समस्त कार्यकारिणी ने नेरवा ने पहली बार होने वाली चौथी राज्य स्तरीय ड्राप रो बॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।।

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …