चौपाल के देवत और शामठा में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

डीडी जंसटा/ जोगी राम चौहान/नितिन तालटा/कमल शर्मा 16सितम्बर19

देवत और शामठा में खेल कूद प्रितियोगिता शुरू

देवत/चौपाल/नेरवा/शामठा/नेवल टिककरी

     Cnbnews4himachal

देवत स्कूल के खेल कूद प्रांगण में चौपाल खंड की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें 14 केंद्र और 83 स्कूलों के 450 छात्रों ने भाग लिया इस प्रितियोगिता का शुभ आरंभ रिटायर्ड  बीपीईओ

श्याम लाल शर्मा ने किया और गेस्ट ऑफ ऑनर देवेत पंचायत की प्रधान शांता जनदेव स्कूल के प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा, शिक्षक टेकचंद शर्मा, मोहर सिंह शर्मा समारोह में इस मौके उपस्थित रहे प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्चपास्ट के साथ हुआ रिटायर्ड शिक्षक गोपी सिंह भी समारोह में मौजूद रहे। इस मौके मुख्य अतिथि श्याम लाल शर्मा ने अपने सम्बोधन कहा पढ़ाई के साथ साथ खेलो का अपना अलग महत्व है उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की सीख दी

फोटो: कार्यक्रम के मौके देवत में

शामठा में खेलकूद प्रतियोगिता

नेरवा खण्ड की अंडर 12 प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता का केन्द्र स्कूल शामठा के प्रांगण में विधिवत आगाज़ हुआ।खेल प्रभारी केवल राम खशिया ने बताया कि प्राथमिक खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 570 छात्र ,छात्राए भाग ले रहे हैं।तीन दिनों तक चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में कब्बडी, बॉलीबॉल,खो खो,बैडमिंटन, लोकनृत्य व शतरंज को पहली बार शामिल किया गया है।शामठा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खण्ड विकास अधिकारी चौपाल अरविंद गुलेरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।गेस्ट ऑफ ऑनर मनोहर दत्त शर्मा  खुन्द नेवल से बी डी सी सदस्य हैं ,और स्पेशल गेस्ट पूर्व प्रधान चयजन हेतराम कैंथला गवर्नमेंट कन्ट्रेक्टर लो नि वि, प्रारंभिक शिक्षा खण्ड अधिकारी नेरवा  कृष्णा चौहान, जोगिन्दर जिंटा सुपरिटेंडेंट,राज्य शिक्षा पुरुस्कार से सम्मानित पूर्व में ए डी पी ओ रहे बीर सिंह कांटा,हाल ही में राज्य शिक्षा पुरुस्कार से नवाजे गए कला शिक्षक शामठा केवल राम कांटा,पी टी एफ प्रधान हीरालाल शर्मा, पी टी एफ महासचिव सोहन क्रालटा,कार्यवाहक प्रिंसिपल रा वरि मा पा शामठा दौलतराम चौहान व केन्द्र मुख्य शिक्षक शामठा हरिचंद शर्मा ने सभी ऑफिसियलस,अभिभावकों व सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्चपास्ट के साथ हुआ जिस की टॉफी मार्च पास में 6 बार की विजेता मनेवटी ने 7 वी बार बाज़ी मारी उपविजेता केदी मार्च पासट में रही।

फोटो: कार्यक्रम के मौके शामठा

फोटो—-खेलकूद प्रतियोगिता

 

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …