बेलग रुसलाह रोड़ पर ब्लैरो गिरी एक की मौत

डीडी जंसटा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल

बेलग रुसलाह रोड़ पर ब्लैरो गिरी एक  की मौत

नेरवा:(07सितम्बर)ब्यूरो:-चौपाल से करीब 25 कि०मी० दुर रुसलाह से बेलग मार्ग पर एक बलेंरो केम्पर गाड़ी न० HP 63-1761 दुघर्टना ग्रस्त हो गई । जिसमें संजय कुमार पुत्र कली राम गांव घरटोडी डाक घर रूसलाह तैहसिल व थाना नेरूवा जिला शिमला उम्र  35 वर्ष सवार था । प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार अपने घर से गाड़ी लेकर नेरूवा आरहा था । जैसे यह बावी नामक स्थान पर पहुंचा तो उसने गाडी से नियंत्रण खो दिया व गाड़ी सडक से बाहर ह लगभग 250/300 मीटर नीचे जा गीरी । इस हादसे मे संजय कुमार को गहरी चोटे आई थी, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया, जहां पर डाक्टर ने संजय कुमार उपरोक्त को मृत घोषित किया   मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को  मृतक के परिवार को सौंप दिया गया है।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …