पीजीटी को मिला प्रवक्ता का नाम किया सरकार का धन्यवाद
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल
1सितम्बर 2019
चौपाल: प्रदेश सरकार के एक अहम फैसले से सभी पीजीटीज काफी खुश है उनको

सरकार ने प्रवक्ता का पद नाम दे दिया है गौर तलब है जो पीजीटी 2010 के बाद नियुक्त हुए थे उनको प्रवक्ता पद नाम दिए जाने पर सरकार के फैसले का स्वागत हुआ है।
चौपाल नेरवा कुपवी ब्लॉक के प्रवक्ता हरिशर्मा, सतपाल नेगी, वीरेंद्र नेगी केदार रांटा,बलबीर हिमटा, सोहन दत्ता, आकाशदीप विजय चौहान प्रेम भंडारी सीमा शर्मा मीनाक्षी नेगी रचना डोगरा नीलम हिमटा, सुशील दफ्राइक सुरेंद्र चौहान राजेश नेगी अनिल चौहान दिनेश तंगड़ाईक, कमल शर्मा सुरेंद्र समटा, जय लाल जल पाइक प्रेम चौहान श्याम चौहान भूपेश नेगी धर्मवीर चंदेल जसविंदर सिंह शीला चौहान वीना शर्मा अनुज शर्मा ममता टेकटा,आशा हर्जेट, शीतल
तगड़ाईक, अंजना प्रिमटा, यशपाल चौहान राजेंद्र परसाइक, विनय ठाकुर प्रताप चौहान सहित सभी ने सरकार के फैसले का मुख्य मंत्री ठाकुर जयराम और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार प्रकट किया है।
CNB News4 Himachal Online News Portal