चौपाल मुख्यालय के विकास पर लगा ग्रहण बैठी साढ़सती

चौपाल मुख्यालय के विकास पर लगा ग्रहण बैठी साढ़सती

कमलशर्मा

शिमला/चौपाल:हिमाचल प्रदेश में “चौपाल” जिला शिमला का एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहाँ पर उपमंडल स्तर के अधिकांश सरकारी दफ्तर ब्रिटिश काल के पुराने भवनो में चल रहे है। विकास की दृष्टि से पिछले बहुत बड़े समय से चौपाल मुख्यालय पर कोई बहुत बड़ा कार्य नही हुआ है और सरकारी कार्यालय आज भी बहुत सारे प्राइवेट भवनों में चल रहे है। बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते कुछ सरकारी भवन तो गिरने के कगार पर है। राजनेता भी कुछ करने के बजाए चौपाल मुख्यालय पर विकास के नाम पर खाली झुनझुना थमा रहे है।बता दे कि कोरी घोषणाएं इतनी ज्यादा हो चुकी है जिस में मिनी सचिवालय डिग्री कॉलेज बिल्डिंग विद्युत विभाग का डिवीजन ऑफिस का भवन विद्युत विभाग सबडिवीजन ऑफिस का भवन आज तक बनने शुरू नही हुए है। और तहसील वेलफेयर आईसीडीएस एक्साइज एंड टैक्सेशन आदि आदि बहुत सारे और भी ऐसे कार्यालय है जिसमें कई बैंक सहित लंबी लिस्ट है जिनके खुद के भवन नही है बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण चौपाल का विकास आज भी अधूरा है।  इतना ही नही बसों को बढ़ाने की बाते आश्वासन ही बन चुकी है वही चौपाल में अल्ट्रासाउंड की मशीन पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार के लिए सवालिया निशान बन गया। वही चौपाल में सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स क्वार्टर स्टाफ, सिस्टर्स क्वाटर की भी कमी बनी हुई है । लंकड़वीर महाराज मंदिर चौक तक आज भी सड़क की हालत पीडब्ल्यूडी कार्यालय से लेकर बद्तर बनी हुई है। वही वनविभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, और स्वास्थ्य विभाग में दर्जनो पद रिक्त पड़े हुए है। सरकार को बने करीब अढ़ाई वर्ष होने को है उक्त कार्य को पूरा करने में यहाँ के नेता भी दिलचस्पी नही दिखा रहे है, यही हाल घोषणा होने के बाद नेरवा और कुपवी का भी है, योजनाए कब सिरे चढ़ेगी ये सभी के मन मे सवाल उठ रहा है!लेकिन चौपाल मुख्यालय पर विकास की गति रुकने का दर्द यहाँ सभी के दिलों में रच बस गया है।परन्तु राजनीतिक मजबूरी के चलते मौन है। वैसे देखा जाए तो चौपाल मुख्यालय के इर्द गिर्द की करीब 12 हजार की आबादी काफी खफा चल रही है ” स्थानीय जनता “कांग्रेस बीजेपी से कम और, “दोनो दलों के नेताओं से नाराज दिख रही है” चौपाल के स्थानीय लोगो ने वर्तमान सरकार से आग्रह किया है कि सरकार स्वयं चौपाल मुख्यालय की सुध लेकर विकास को आगे बढ़ाने  के लिए उचित कदम उठाए

Check Also

संपादकीय: डॉ स्मृति ने चौपाल से कभी तो जाना ही था

संपादकीय 7-4-2023   संपादकीय डॉ स्मृति ने चौपाल से कभी तो जाना ही था (कमल …