चौपाल में विकास को लेकर चर्चा शुरू

कमलशर्मा

चौपाल:- वर्ष 2025 के शुरुआती दौर में ही चौपाल मुख्यालय पर मूलभूत सुविधाओं को ले कर चर्चा छिड़ चुकी है।

जिलापरिषद वार्ड चौपाल मे किन नेताओं ने कौनसा बड़ा काम किया है और उन कार्यो की ज़मीनी स्तर पर कितनी सत्यता है जनता अब इन बातों की चर्चा कर रही है। चौपाल में होने वाली गतिविधियों पर विराम लगने से यहाँ की जनता ने भी ये अब महसूस करना शुरु कर दिया है कि चौपाल हेडक्वार्टर को राजनीतिक तौर से इग्नोर किया जा रहा है। चौपाल में स्वास्थ्य सुविधाओं को ले कर सिर्फ और सिर्फ लोग अल्ट्रासाउंड की सुविधा मांग रहे थे,लेकिन इस सुविधा को चौपाल सिविल अस्पताल में देने को ले कर यहाँ सभी ने लॉलीपॉप ही दिया है। वही दूसरी तरफ आंख की टेस्टिंग के लिए चौपाल में पद पिछले लंबे समय से रिक्त चल रहा है।चौपाल में लोकनिर्माण विभाग में एसडीओ नही है। चौपाल विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता नही है चौपाल डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग का कार्य बस्ता खामोशी में है और बिल्डिंग बनने की फाईलें  पिछले करीब 8 साल से वनविभाग की टेबल पर दम तोड़ रही है, चौपाल में कछुआ चाल से हो रहे विकास के लिए यहाँ के कमजोर नेतृत्व को जनता कोस रही है। सरकार की ब्यवस्था परिवर्तन के साथ साथ चौपाल में विकास की चिंता करने वाली प्रतिष्ठित जनता चौपाल में अब नेता परिवर्तन की तरफ भी ब्यवस्था परिवर्तन की तर्ज पर चौपाल में सोच को आगे बढ़ा रहे है,क्या ये समझा जाए1985 वाले इतिहास को पुनः दोहराने की तरफ धीरे धीरे कदम आगे बढ़ा रहे है, भले ही ये सवाल भविष्य के गर्व में कैद है लेकिन चौपाल मुख्यालय और आसपास नेवटी तक विकास के नाम पर  13 सालों से कही एक ईंट भी लगी हो ये बड़ा सवाल है, चौपाल में विकास का मुद्दा चौपाल के भविष्य के लिए, ये तह करेगा विकास और जन जनसमस्याओं को कौन समय दे रहा।

 

Check Also

चौपाल में गुड गवर्नेंस वीक के चलते अतिरिक्त उपायुक्त ने सुनी शिकायते एक प्रदर्शनी का भी किया निरीक्षण