चौपाल में एनएसएस के छात्रों ने किया वृक्षारोपण

चौपाल में एनएसएस के छात्रों ने किया वृक्षारोपण

कमलशर्मा
चौपाल:चौपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनएसएस के छात्रों ने प्रोग्राम अधिकारी सतपाल नेगी और रचना डोगरा के मार्ग दर्शन पर गतिविधियों को बढ़ा कर साइंस ब्लॉक चौपाल के समीप खेल मैदान के समीप वृक्षारोपण किया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा साफ सफाई का का भी बीड़ा उठाया सभी छात्रों ने इस मौके वृक्षारोपण कर संकल्प लिया इन रोपे गए पौधे की देख भाल भी करेगे जब तक ये बड़े न हो जाए इस मोके कार्यक्रम अधिकारी सतपाल नेगी ने छात्रों को प्रेरित किया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना पेड़ पौधों की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है कहा यदि पेड़ नही होंगे तो स्वच्छ हवा पानी और आम जनजीवन इस से संकट में आ जाएगा उन्होंने कहा सभी अपने घर जा कर भी अपने आंगन और आस पास पौधा रोपण कर पौधा रोपण के लिए प्रेरित करे रचना डोगरा ने कहा पढ़ाई के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान होना भी जरूरी है उन्होंने भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने पर बल दिया।

Check Also

शाबाश: कुठार स्कूल की गुंजन आई प्रथम इसी स्कूल की तमन्ना रही दूसरे स्थान पर