शाबाश: चौपाल डीएवी की भूमिका शर्मा आई प्रथम गांव की बेटी ने किया नाम रौशन

कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल(ब्यूरो):डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा भूमिका शर्मा ने दसवीं की परीक्षा94%अंक लेकर सीबीएसई की उतीर्ण कर दसवीं में फर्स्ट आई है भूमिका शर्मा ने चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल का नाम रौशन किया है परीक्षा में अच्छा परिणाम लाने के लिए स्कूल स्टाफ, और भूमिका शर्मा के पिता आकाश दीप, माता सिमा शर्मा और उनके “दादाश्री” पूर्व प्रधानाचार्य लायक राम शर्मा भूमिका की प्रथम पोजीशन आने पर बहुत खुश है। भूमिका के पिता भी सरकारी स्कूल में अध्यापक है , भूमिका गांव की बेटी है ग्राम कौशल में रहती है और पढ़ाई करने के लिए हर दिन 6 किमी चौपाल डीएवी पहुचती है भूमिका की मेहनत ने बेटियों में आगे बढ़ने की एक और उम्मीद जगा दी है, भूमिका शर्मा की खुद की सोच है मेहनत करके आगे बढ़ने का प्रयास करुगी मौका मिला तो अच्छी पढ़ाई करके मेडिकल लाईन में जा कर समाज सेवा करुगी, भूमिका शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय चौपाल डीएवी पब्लिक स्कूल के अध्यापक वर्ग और अपने माता पिता विशेष कर अपने “दादा” को दिया है जिन्होंने कच्ची पेंसिल से”मशक दे कर घर मे ही हाथ पकड़ कर पोती को पेंसिल से लिखना सिखाया।

Check Also

चौपाल में डिग्री कॉलेज बिल्डिंग का मामला: पिछले कई साल से बसता खामोशी में फाईल

  चौपाल:-चौपाल में डिग्री कॉलेज तो पिछली कांग्रेस सरकार में मिल गया था लेकिन कॉलेज …