नेरवा में शवाला के पास पिकअप गिरी एक ब्यक्ति घायल 

नेरवा में शवाला के पास पिकअप गिरी एक ब्यक्ति घायल 

सीएनबीन्यूज़4 ब्यूरो

चौपाल:27 अप्रैल अभी अभी समय करीब 9:40 बजे रात नेरूवा से लगभग 4 किलोमीटर दूर नेरूवा किहरी सड़क पर शवाला के पास एक पिंकअप गाड़ी  दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार उस गाड़ी में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिन को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी से निकल कर एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है जो सुरक्षित है हल्की चोटे आई है । पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …