नेरवा में शवाला के पास पिकअप गिरी एक ब्यक्ति घायल 

नेरवा में शवाला के पास पिकअप गिरी एक ब्यक्ति घायल 

सीएनबीन्यूज़4 ब्यूरो

चौपाल:27 अप्रैल अभी अभी समय करीब 9:40 बजे रात नेरूवा से लगभग 4 किलोमीटर दूर नेरूवा किहरी सड़क पर शवाला के पास एक पिंकअप गाड़ी  दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार उस गाड़ी में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिन को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी से निकल कर एम्बुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है जो सुरक्षित है हल्की चोटे आई है । पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

Check Also

नेरवा मार्ग पर लालपानी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 3 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट नेरवा-(2जनवरी 2025):-शिमला मार्ग पर नेरवा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लालपानी स्थित हिंदुस्तान …