शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला एनटीटी संध अध्यक्ष शिल्पा ने उठाई संघ की

कमल शर्मा

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मिला एनटीटी संध

शिमला:-शिक्षा मंत्री रोहित  ठाकुर से एनटीटी संघ का प्रतिनिधि मंडल एनटीटी से  अध्यक्ष शिल्पा शर्मा की अध्यक्षता मिला अपनी मांगों को ले कर एक ज्ञापन सौपा संघ की मांग रखी जिस में कहा गया  हिमाचल वो हिमाचल से बाहर के सभी डिप्लोमा धारकों को एनटीटी भर्तियों में मान्यता दी जाए। एनटीटी बेरोजगार संग हिमाचल प्रदेश  शिक्षा मंत्री से मिला जिसमें प्रदेश अध्यक्षा शिल्पा शर्मा सचिव नीरू शर्मा मीडिया प्रभारी नितिका प्रिया सदस्य प्रीति वर्मा,ऊषा ,सुषमा ,शालू ,रंजीता,गीता सहित अन्य सभी ने अपनी बात रखी इनका कहना था कि प्रदेश में 1 साल के डिप्लोमा धारकों की संख्या 35 हजार के करीब है तथा इन सभी ने य़ह डिप्लोमा हिमाचल से कर रखा है।
शिक्षा विभाग हिमाचल से वो हिमाचल के बाहर से किए गए 1 साल तथा 2 साल के दोनों डिप्लोमा धारकों को इस भर्ती प्रक्रिया में मान्यता दे।ताकि अभी  प्री प्राईमरी में पढ़ रहे 60 हजार बच्चों की शिक्षा सुचारू रूप से चल सके।
शिक्षा मंत्री  ने पूरी बात सुनी और आश्वासन दिया है की जल्द से जल्द विभाग इस पर काम करेगा तथा कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा ।


https://fb.watch/jlrLiEDPUv/?mibextid=6aamW6

Check Also

चौपाल में डिग्री कॉलेज बिल्डिंग का मामला: पिछले कई साल से बसता खामोशी में फाईल

  चौपाल:-चौपाल में डिग्री कॉलेज तो पिछली कांग्रेस सरकार में मिल गया था लेकिन कॉलेज …