कमल शर्मा
चौपाल:-चौपाल उपमंडल के भारत पब्लिक स्कूल की छात्रा आन्या ने बॉलीवाल में अपना स्थान नेशनल स्तर की टीम में बना कर बीपीएस स्कूल का नाम ऊंचा किया है आन्या का चेयन अंडर14 वॉलीवाल में नेशनल के लिए हुआ है स्कूल स्टाफ ने छात्रा के स्कूल लौटने पर इस बड़ी उपलब्धि के लिए आन्या का स्वागत ड्रम बजा कर किया स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने छत्रा को गले लगा कर आशीर्वाद दिया और समानित किया छात्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय भारत पब्लिक स्कूल के अध्यापक गण और स्पोर्ट्स का प्रशिक्षण देने वाले स्टाफ को दिया छात्रा के खुद का और स्कूल का नाम रौशन किया स्कूल में खुशी का माहौल है।