चौपाल की सेवा करता रहूंगा जनता का एहसान इस जीवन मे नही चुका सकता:बलवीर वर्मा
वार्ता कार :वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा
विधायक बलवीर वर्मा से चलते चलते कमल शर्मा की विशेष बात चीत
कमल शर्मा प्रश्न:आप चौपाल विधान सभा क्षेत्र में लोगो के बीच हर दिन सप्ताह में 2 बार तो हो ही लोग कैसे लगे आप को
बलवीर वर्मा उत्तर:चौपाल के लोग बहुत अच्छे है चौपाल की जनता का ऋण जीवन भर नही चुका सकता
कमल शर्मा प्रश्न:-आप को आप के राजनीतिक विरोधी हर जगह घेरने में कोई कसर नही छोड़ते आप फिर भी उनको मित्र कहते हो
बलवीर वर्मा उत्तर:ये सही है की मेरे राजनीतिक विरोधी हर मंच से मेरे बारे में बोलने में कोई कसर नही छोड़ते लेकिन चौपाल की जनता सब कुछ जानती है आज भी जनता मेरे साथ है जिन्होंने मेरी मदद की हो उनको में मित्र बोलना नही छोड़ सकता
प्रश्न कमल शर्मा: आप अपनी टक्कर में चौपाल में राजनीतिक तौर से चुनाव में किस को मानते है?
बलवीर वर्मा उत्तर: प्रदेश में ठाकुर जयराम के नेतृत्व में भाजपा सरकार रिपीट हो रही है इस लिए आसमान में जो उड़ते है वो जल्दी गिर जाते है ये सही है जो मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी है वो ज्यादा हैली कॉप्टर में ही घूम रहे है पर हम जमीनी तौर पर हर पंचायत हर गांव में जा रहे है उनका मुकाबला हम जमीन से ही करेंगे और जमीन से हर गांव में जा कर लोगो की समस्या का भी समाधान करेंगे और जमीन में पैदल जो आदमी चलता है उस को गिरने का कोई डर नही रहता जो आसमान में चलता है गिर जाए कभी बचता नही है इस लिए हम पैदल चले है पैदल ही चल कर इस राजनीतिक दृष्टि से आने वाले इलेक्शन में हम पैदल ही चलेगे
प्रश्न कमल शर्मा :आप पैदल चल कर ही इलेक्शन लड़ेंगे?
बलवीर वर्मा उत्तर:हांजी पैदल चल कर चौपाल विधानसभा क्षेत्र का 2022 का इलेक्शन जीतेंगे।