कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल:(31जुलाई):तहसील नेरवा के अंर्तगत चौपाल कोटी सराह रोड़ पर एक ब्यक्ति की गिर कर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मौका पर पहुच कर शव को कब्जे में ले कर मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया मृतक की पहचान बेली राम आयु करीब 55वर्ष वासी दियाण्डली(नेरवा) डोजर ड्राइवर पीडब्ल्यूडी नेरवा तहसील के रूप में की गई है स्थानीय प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा ने 10 हजार की राशि फौरी राहत के रूप में प्रभावित परिवार को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।