चौपाल में जिला परिषद के 3 वार्ड में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
January 6, 2021
606 Views
चौपाल में जिला परिषद के 3 वार्ड में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
पंचायत समिति चौपाल के दो तथा कुपवी के सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
कमल शर्मा/ चौपाल
6जनवरी 2021
चौपाल में जिला परिषद के तीन वार्ड के लिए 10 उम्मीदवार तथा बीडीसी के बीस वार्ड के लिए 58 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में
चौपाल: चौपाल उपमंडल के अंतर्गत जिला परिषद के 3 वार्ड में 10 उम्मीदवार मैदान में है एस डीएम चौपाल नरेंद्र चौहान ने चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी होने पर यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है सभी उम्मीदवारों को सिंबल अलॉट होने के साथ चुनाव की प्रक्रिया नाम वापसी के साथ पूर्ण हो चुकी है उन्होंने कहा कोविड संक्रमित कोरेंटिन मरीज यदि वोट देना चाहे उस के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं उन्होंने चुनाव में सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। उधर
चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों में जिला परिषद वार्ड नं०12 सराह (चौपाल) से
(1) नीमा जस्टा पत्नी सुरेन्द्र जस्टा,ग्राम पंचायत झीना,(BJP)
(2) गीता देवी पत्नी राजेन्द्र ग्राम पंचायत थाना, (Cong)
(3) मनोरमा पत्नी पवन,
(4) बीना देवी पत्नी सुरेन्द्र,
*वार्ड नं०13 मझौली (कुपवी)* से
(1) सुरेन्द्रा देवी पत्नी रमेश पटियाल ग्रा०पं०नौरा बौरा, (BJP)
(2) सुरेखा चौहान पत्नी रामलाल ग्रा०पं०भालू (कुपवी)
(3) सुरेन्द्रा चौहान पत्नी कर्म सिंह ग्रा०पं० बिजमल ।
वार्ड नं०14 पौडिया (नेरूवा) से
(1) निर्मला झिंटा पत्नी जोगिंदर ग्रा०पं० पंद्राडा, (BJP)
(2) बिमला जमयान पत्नी धनी राम ग्रा०पं० पंद्राडा ।
(3) रीना कामटा पत्नी पिताम्बर, चौपाल जिला परिषद केे सभी 3 वर्ड में
बीजेपी द्वारा जिला परिषद के तीनों वार्डो मे अपने उम्मीद उतारे है वही कांग्रेस पार्टी द्वारा एक मात्र उम्मीदवार वार्ड न०12 सराह (चौपाल) से घोषित किया है । ये पद कांग्रेस की जिला परिषद सदस्य अनीता कीमटा का कार्यकाल पूरा होने पर खाली हुआ है
पंचायत समिति के लिए खंड चौपाल की 20 सीटों के लिए कुल 58 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में है, जिसमें वार्ड नंबर 1 गोरली मड़ावग से चतर सिंह, मीरा डोगरा, हेमंत डोगरा और हेमराज और वार्ड नंबर 2 बमटा से कुलदीप सिंह, चमन लाल, देवेंद्र दत्त और संजीव कुमार, वार्ड नंबर 3 पोडिया से बबली देवी और सुरजा, वार्ड नंबर 4 पुजारली से अभिमन्यु, राकेश कुमार, रामानंद, लच्छीराम, हरिराम, वार्ड नंबर 5 थरोच से काना सिंह और लायक राम, वार्ड नंबर 6 धनत से कौशल्या देवी और रक्षा देवी, वार्ड नंबर 7 किरण से तारा देवी और निरुपमा, वार्ड नंबर 8 बीजमल से रामचंद्र निर्विरोध निर्वाचित हेया है तथा वार्ड नंबर 9 पबाहन से लक्ष्मी देवी निर्विरोध निर्वाचित हुए है, वार्ड नंबर 10 देईया दोची से जगदीश और धनीराम चुनावी मैदान में है, वार्ड नंबर 11 खादर से कृष्ण दत्त शर्मा, प्रताप सिंह, विनोद कुमार, वार्ड नंबर 12 चंदलोग नेरवा से मधु देवी, रीना देवी, सुनीता देवी ग्राम बजाथल, सुनीता देवी ग्राम चयामा, वार्ड नंबर 13 थाना से प्रवीण कुमार, भूपेंद्र सिंह, रमेश नेहटा, रविन कुमार और हरीमन, चुनावी मैदान में है। वार्ड नंबर 14 देवत से अनिल कुमार, जय लाल, नितेश कुमार, पवन कुमार और संजू, वार्ड नंबर 15 धवास से केवल राम और सोहन सिंह, वार्ड नंबर 16 सराह से उषा देवी, नीलम और पूनम कुमारी, वार्ड नम्बर 17 जावग छमरोग से मीनू, रीना देवी और सत्या देवी, वार्ड नंबर 18 ननाहर से तारा देवी, प्रोमिला देवी, शीतल क़ीमटा पुत्री सोहन सिंह, शीतल पत्नी संजय कुमार, वार्ड नंबर 19 मधाना से इंद्रा देवी और वीना देवी, वार्ड नंबर 20 मानु भाविया से गीता देवी और रिंकू शर्मा चुनावी मैदान में है।
विकास खंड कुपवी की 15 सीटों के लिए वार्ड नंबर 1 धार चांदना से जानकी देवी, शीला देवी चुनावी मैदान में है, वार्ड नम्बर 2 बावत से सीमा कुमारी पत्नी राम लाल निर्विरोध निर्वाचित हुई है, वार्ड नंबर 3 जुड़ू शिलाल से सुषमा देवी पत्नी गुलाब सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुई है, वार्ड नंबर 4 जुबली से मंगत राम और श्याम सिंह, वार्ड नंबर 5 मझोली से प्रदीप कुमार और राम, वार्ड नंबर 6 बांदल कफलाह से अरुण कुमार और मस्त राम चुनावी मैदान में है, वार्ड नंबर 7 नौरा बौरा से उमा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई है, वार्ड नंबर 8 चड़ोली से श्यामा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई है, वार्ड नंबर 9 कुलग से चम्पा व रीना देवी चुनावी मैंदान में है, वार्ड नंबर 10 झोखड़ से नरेंद सिंह पुत्र दौलत राम निर्विरोध निर्वाचित हुए है, वार्ड नंबर 11 मालत से परमा नंद और पवन कुमार चुनावी मैदान में है, वार्ड नंबर 12 कोठी आहनोग से रक्षा देवी पत्नी चेत राम निर्विरोध निर्वाचित हुई है, वार्ड नंबर 13 धोताली से जय लाल और भगत राम चुनावी मैंदान में है, वार्ड नंबर 14 कांडा बनाह से गुमती देवी, ममता देवी, रीना देवी और श्यामा देवी तथा वार्ड नंबर 15 भालू से सुख राम पुत्र जालम सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए है,
तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कहा कि पंचायत समिति चौपाल से दो तथा पंचायत समिति कुपवी से सात सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है तथा बाकि आठ सीटों के लिए कुल 18 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है,।।——////