चौपाल की मानु भविया सड़क पर कार हादसा एक की मौत
कमल शर्मा/ चौपाल
22दिसम्बर 2020
चौपाल: चौपाल की मानुभाविया सड़क पर “भूट” कैंची के पास एक आल्टो कार HP08A/3446 करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी है जिस में सवार 2 ब्यक्तियों में एक की इस दुर्घटना में मौत हो गई है मृतक की पहचान ललित (उर्फ हैप्पी) पुत्र स्व श्याम लाल गांव मानु डाकघर ज्ञाह, (चौपाल) आयु करीब 27/28 वर्ष के रूप में की गई है
एक अन्य घायल विरेन्द्र पुत्र रूप सिंह गांव मानू डाकघर ज्ञाह तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 26/27 घायल है जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची आगे की जांच शुरू कर दी है स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राधा रमण शास्त्री, पूर्व विधायक डॉ सुभाष चंद मंगलेट, रजनीश किमटा और अमित चौहान ने दुख प्रकट किया और प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
।।।।।