चौपाल नगर पंचायत में 3 कोरोना संक्रमित किया होम कोरेंटिंन
October 24, 2020
935 Views
चौपाल में 3 कोरोना संक्रमित किया होम कोरेंटिंन
एसडीएम ने की लोगो से अपील रखे एतियात
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4himachal :ब्यूरो:- 24अक्टूबर 2020:चौपाल: नगर पंचायत चौपाल में तीन लोग कोरोना संक्रमित निकलने से भय का माहोल बन गया है, शुक्रवार को एक यूवक तथा शनिवार को एक अन्य युवक तथा एक महिला का सिविल अस्पताल चौपाल कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वे कोरोना टेस्ट लेने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए, उधर एसडीएम चौपाल नरेंदर चौहान ने संक्रमित व्यक्तियों के आवास को सील करने तथा उनके संपर्क में आये सभी व्यक्तियों को अपने आप को होम कोरेन्टीन रहने के निर्देश दिए है:—-
क्या कहता प्रशासन:——
This week 8 cases of COVID 19 positive has been detected. It means there are lot more cases in the community. So I request general public of Chaupal to wear mask , keep social distance AND practice hand washing frequently as per COVID protocol. That only would save us and our families.
(नरेंद्र चौहान एसडीएम चौपाल)