चकराता महाविद्यालय के ई-न्यूज लैटर “प्रतिबिम्ब” का तृतीय संयुक्तांक प्रकाशित
कमल शर्मा /शिमला
30 सितम्बर 2020
Cnbnews4Himachal :ब्यूरो:-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून के ई-न्यूज लैटर “प्रतिबिम्ब” का तृतीय संयुक्तांक प्रकाशित हो गया है।तृतीय संयुक्तांक में महाविद्यालय की माह अगस्त-सितंबर 2020 की विभिन्न गतिविधियों को सिलसिलेवार छ: पृष्ठों में सचित्र प्रकाशित किया गया है।
इसमें ऑनलाइन प्रवेश, फिट इंडिया मूवमेंट, ऑनलाइन प्रतियोगिताएं, खेल दिवस,अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस,एन.एस.एस.स्वर्ण जयंती समारोह, चित्र प्रदर्शनी और पोस्टर प्रतियोगिता आदि गतिविधियों को न्यूज लैटर में स्थान दिया गया है।महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के अंतर्गत संपादित निर्माण कार्यों को सचित्र प्रकाशित किया गया है।संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा.पी.के.पाठक व रूसा के सलाहकार डा.के.डी.पुरोहित ने इस अंक हेतु अपने शुभकामना संदेश प्रेषित किये हैं जिन्हें इस अंक में प्रकाशित किया गया है।
प्राचार्य डा.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि लागतरहित ई-न्यूज लैटर “प्रतिबिम्ब” के संपादक की जिम्मेदारी डा.अरविंद वर्मा निभा रहे हैं।
प्राचार्य डा.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि
लागतर हित ई-न्यूज लैटर “प्रतिबिम्ब” के संपादक की जिम्मेदारी डा.अरविंद वर्मा निभा रहे हैं।/////—————–
CNB News4 Himachal Online News Portal
