चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य लॉकडाउन में हिंदी के विद्यार्थियों को व्हाट्सएप कर रहें हैं खुद के बनाये नोट्स
May 1, 2020364 Views
कमल शर्मा/शिमला
चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य लॉकडाउन में हिंदी के विद्यार्थियों को व्हाट्सएप कर रहें हैं खुद के बनाये नोट्स
Cnbnews4himachal: 1मई2020:-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ लॉकडाउन अवधि में गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीए छठे सेमेस्टर हिंदी के विद्यार्थियों को प्रतिदिन हस्तलिखित नोट्स बनाकर व्हाट्सएप कर रहे हैं। प्रो.तलवाड़ ने बताया कि उनके महाविद्यालय में बीए छठे सेमेस्टर का गढ़वाल विश्वविद्यालय का अंतिम बैच अध्ययनरत् है और इसी परीक्षा के प्राप्तांकों से उनकी डिवीजन का निर्धारण होगा। चकराता महाविद्यालय में विगत तीन वर्ष से हिन्दी का कोई प्राध्यापक नहीं है इसलिए वह खुद ही हिन्दी पढ़ाते हैं। इधर लॉकडाउन के चलते उनकी पढ़ाई बाधित न हो इसलिए वे पाठ्यक्रमानुसार और यूनिटवाइज प्रतिदिन खुद नोट्स तैयार कर विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल रहे हैं।अन्य महाविद्यालयों के आग्रह पर उन्हें भी इनका प्रेषण किया जा रहा है।अब तक 15 व्याख्यान व्हाट्सएप किये जा चुके हैं।