प्रधानमंत्री के आह्वान पर मास्क बना रही हैं नीलम तलवाड़
नि:शुल्क वितरण करेंगी जोगीवाला में
कमल शर्मा सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 6अप्रैल 2020
शिमला:- हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड की जागरूक महिला नीलम तलवाड़ ने समाज सेवा के लिए कोविड-19 के विरुद्ध जंग में बीड़ा उठाया है वह इन दिनों अपने हाथों से मास्क बनाने का कार्य कर रही है
उनका इसके पीछे यही तर्क है कि वे आरके पुरम जोगीवाला देहरादून में अपने हाथों से मास्क बनाने का कार्य कर रही है और जरूरतमंद और गरीब लोगों को यह मास्क अपने हाथों से बना कर वितरण करेगी।
उनका इसके पीछे यही तर्क है कि वे आरके पुरम जोगीवाला देहरादून में अपने हाथों से मास्क बनाने का कार्य कर रही है और जरूरतमंद और गरीब लोगों को यह मास्क अपने हाथों से बना कर वितरण करेगी।कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से पांच आग्रह किये हैं।पहला गरीबों के लिए राशन सेवा, दूसरा आरोग्य हेतु एप डाउनलोड, तीसरा धन्यवाद अभियान, चौथा पीएम केयर्स फंड में दान और पांच लोगों के लिए मास्क देना। प्रधानमंत्री मंत्री के आह्वान पर आर.के.पुरम जोगीवाला देहरादून निवासी नीलम तलवाड़ ने आज से घर पर कपड़े के मास्क बनाने का कार्य शुरु कर दिया है। इन मास्क को वे जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध करायेंगी। प्रतिदिन
मास्क बनाने का उन्होंने लक्ष्य रखा है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिये सभी को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपना सहयोग देना चाहिए। निश्चित रूप से कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।इस मुहिम के अंतर्गत उन्होंने सोशल डिस्टनसिंग का भी सभी से पालन करने अनुरोध किया है

फोटो: नीलम तलवाड़ उत्तराखंड देहरादून जोगीवाला मास्क बनाते हुए
CNB News4 Himachal Online News Portal