23 फरवरी 2020
समाल्टा में “जनजातीय संग्रहालय जौनसार बावर” का शुभारंभ
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल ब्यूरो:-
वस्तु गृह केंद्र की स्थापना पर चकराता महाविद्याल के प्राचार्य प्रो.तलवार ने दी शुभकामनाएं
(उत्तराखंड: चराता) शिमला(ब्यूरो):-जौनसार बावर के लिए 23 फरवरी का दिन निश्चित रूप से ऐतिहासिक साबित होगा, क्योंकि आज एस.एम.आर डिग्री कॉलेज साहिया के तत्वाधान में समाल्टा गांव में जनजातीय संग्रहालय वस्तु केन्द्र का लोकार्पण किया गया। संग्रहालय किसी भी समाज के पौराणिक वस्तुओं, लोक संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़े हुए सभी वस्तुओं को संरक्षित, प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा माध्यम होता है।
इस संग्रहालय के माध्यम से अतीत के दर्शन भविष्य में होंगे जो एक सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर हनोल मंदिर समिति के सचिव एवं पुरोहित मोहनलाल सेमवाल, पछवा दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदराम राजगुरु, सूचना विभाग के उप निदेशक के.एस चौहान, इतिहासकार श्री चंद शर्मा, विधानसभा के सूचना अधिकारी भारत चौहान, एस.एम.आर डिग्री कॉलेज के चेयरमैन अनिल तोमर, आंगन रेस्टोरेंट के जयपाल चौहान, सुमित राणा आदि सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।।
फोटो कार्यक्रम के दौरान
। सम्पर्क सूूत्र cnb news4 himachal Editor kamal sharma 8894151613