जनमंच में बदबूदार खाना परोसने पर सुक्खू ने बीजेपी पर बोला हमला(2) ∆ प्रदेश कांग्रेस कुलदीप राठौर का बीजेपी पर पलटवार

13-2-20

●छात्रों से मारपीट और जनमंच में बदबूदार खाना परोसने पर सुक्खू ने बीजेपी पर बोला हमला

● प्रदेश कांग्रेस कुलदीप राठौर का बीजेपी पर पलटवार

(कमल शर्मा)
(cnbnews4himachal)

 

शिमला(ब्यूरो):-हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा के

पपरोला में छात्रों के साथ हुई मारपीट और सिरमौर के शिलाई में जनमंच के दौरान लोगों को बदबूदार खाना परोसे जाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में सरकारी व्यवस्थाएं किस तरह चरमरा चुकी हैं और प्रदेश सरकार किस तरह से डगमगा कर चल रही है इसका उदहारण बुधवार को प्रदेश में हुई दो बड़ी घटनाएं हैं। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन दोनों घटनाओं की पूरी तरह से निंदा करती है। पपरोला में जिस तरह से छात्रों के साथ मारपीट की गई है इस बात को लेकर कांग्रेस पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है।
सुक्खू ने सरकार के जनमंच पर निशाना साधते हुए कहा कि जनमंच सरकार के लिए पूरी तरह झंड मंच बन चुके हैं। पहले तो अफसरों की क्लास लगाकर नेताओं ने सरकारी अमले पर हमला किया और अब बासी धाम परोसकर लोगों से भद्दा मजाक किया । लेकिन लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया है उससे सरकार की कार्यशैली भी सामने आने लगी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन सभी मुद्दों को लेकर एक रणनीति के साथ एकजुट होकर पूरे प्रदेश में जनता के बीच में जाएगी और ढाई साल पूरे होते ही सरकार के खिलाफ एक मोर्चा पूरे प्रदेश में खोला जाएगा जो कि सरकार की नीतियों को जनता के बीच में पहुंचेगा ।●●●●●●●////

Cnbnews4 himachal
ब्यूरो रिपोर्ट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर का पलटवार

शिमला:(ब्यूरो):-प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कहा कि अभी तो दिल्ली से ही बीजेपी की सफाई हुई है। आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में हिमाचल में इसी तरह बीजेपी की सफाई होने वाली है। कांग्रेस कोई दुबक कर बैठने वाली पार्टी नहीं है और न ही हम लोग जनता को बरगला कर वोट बैंक की राजनीति करते हैं। बीजेपी को कांग्रेस को नसीहत देने की ज़रूरत नहीं है।
देश-प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी औऱ प्रदेश का बढ़ता कर्ज एक चिंता का विषय है लेकिन इस पर कोई बात नहीं होती।
क्योंकि जश्न का सिलसिला अब थम चुका है। जैसे भाजपा को दिल्ली में हाथ धोना पड़ा है उसी तरह से हिमाचल में भाजपा की हार होगी। 14 फरवरी को कांग्रेस तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है और उसके बाद SC-ST एक्ट के खिलाफ 15 तारीख़ को प्रदेश स्तरीय आंदोलन चलाया जाएगा।
ग़ौरतलब है कि कांगड़ा दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली दौरे पर कांग्रेसियों ने खूब हल्ला किया। लेकिन जब से चुनावी नतीजे आएं हैं तब से उनकी आवाज़ नहीं सुनाई दी।

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल