सीता राम
15दिसम्बर19
झोकड़ सराह रोड़ हिमपात से बंद
भारी हिमपात दिक्कतें बढ़ी
झोकड़:(चौपाल):-चौपाल के दूरदराज क्षेत्र की झोकड़ रोड़ भारी हिमपात के कारण बंद हो गई है जिस कारण चौपाल मुख्यालय के साथ परगना चेहता की इस तरफ की 6
(फोटो: ताजा हिमपात सराह में इतनी बर्फ?
पंचायतो का सम्पर्क चौपाल से टूट चुका है सराह झोकड़ काकरा धार मनालग झोकड़ के पैदल और मोटर रोड़ बंद पड़ गए है कांडा बनाह के लिए आगे हिमपात से बहुत दिक्कत पेश आ रही है, 3 फुट से अधिक बर्फ पहाड़ी पैमाने से ग्रामीणों ने नापी है काकरा में इस वखत ग्रामीणों की भाषा में (जनुबर्फ ) यानी के जानू घुटने से ऊपर जिसे पहाड़ी भषा में (रावट बर्फ )भी बोलते यनिके(thigh)है काकरा धार झोकड़ रोड़ पर इतनी बर्फ नापी गई है। लोगो को अचानक बर्फ़बारी से जरूरी वस्तुएं राशन आदि ले जाने में दिक्कत पेश आ रही है।
क्षेत्र के लोगो ने सरकार और प्रशासन से सराह झोकड़ काकराधार सड़क को जल्दी खोले जाने के का आग्रह किया है।
“