चौपाल शिमला मार्ग पर 10 किमी से हट चुकी बर्फ –( एसडीएम चौपाल ने की पुष्टि )-

कमल शर्मा

14 दिसम्बर 19
Time: 14:11pm

चौपाल शिमला मार्ग पर 10 किमी से हट चुकी बर्फ
 –( एसडीएम चौपाल ने की पुष्टि )
चौपाल :-(ब्यूरो)-चौपाल शिमला मुख्य मार्ग जो  22 किमी का स्नोजोंन हिस्सा( हिम बहुल क्षेत्र) है उस पर से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है
चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने कहा कि इस तरफ 10 किमी तक बर्फ क्लियर कर ली गई है शनिवार देर शाम तक चौपाल शिमला  मार्ग के खोले जाने की पूरी सम्भवना ब्यक्त की है
गौरतलब है स्थानीय प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग बर्फबारी के प्रथम दिन से बर्फ़बारी से बंद सड़को की बहाली के लिए जुटे हुए है बीती रात शुक्रवार को  सायं 5 बजे जबरदस्त हिमपात तेज रफ्तार से हुआ और चौपाल सहित समूचा स्नोजोंन क्षेत्र बर्फ से ढक गया चौपाल शिमला मार्ग को और ज्यादा बंद कर गया जो बर्फ हटाई गई थी  उस पर पुनः बर्फ के कारण ढक गया ।
 चौपाल शिमला मार्ग की 10 किमी तक बर्फ हट जाने की एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने पुष्टि की है।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …