कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
1 नवम्बर2019
रुस्लाह स्कूल में रन फ़ॉर यूनिटी के मेधावी छात्रों को नबाजा ।
चौपाल:–(ब्यूरो):-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रुस्लाह में 31अक्टूबर
सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया ।तथा दौड़ का आयोजन किया गया ,गांधी चौक से बस स्टैंड रुस्लाह तक छात्रों व छात्राओं के चार समूहों में अलग 2 वर्गों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को समानित किया गया ।दौड़ को हरी झंडी दिखा कर कला अध्यापिका नितिका नेगी तथा शास्त्री मधुबाला ने रवाना किया ।शारीरिक शिक्षक दिनेश गजटा तथा रमेश निर्मायक ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया ।विजेता कनिष्ट वर्ग छात्र वर्ग में प्रथम ऋषभ ,द्वितीय यशवंत रहा इसी वर्ग में छात्राओं में प्रथम शिवानी तथा द्वितीय सन्ध्या रही ।वरिष्ठ वर्ग छात्र में प्रथम इखील गांधी तथा द्वितीय पीयूष रहा। छात्रा वर्ग में प्रथम सुषमा था द्वितीय साक्षी रही ।