सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल:-चौपाल को नेरवा मीन्स रोड़ धबास के पास भूस्खलन होने से बंद पड़ गया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क पर से मिट्टी और चट्टाने हटाने के लिए 2 जेसीबी लगा कर सड़क को जल्दी यातायात के लिए बहाल करने के प्रयास जारी रखे ,जब कि सड़क पर बहुत ज्यादा मलुआ और पत्थर गिरे थे सड़क को विभाग ने क्लियर कर, सड़क को फिर से यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। सड़क के धबास में खुलने से आम जनता ने राहत की सांस ली।