परेशानी:चौपाल चंबी देहा मार्ग:पेड़ हर बरसात का इंतजार कर सड़क के साथ की कटिंग के साथ गिरते जा रहे है

कमल शर्मा
चौपाल:(28 अगस्त) चौपाल की राजधानी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क वीरवार को कुछ देर के लिए बंद हो गई थी लेकिन जिस कारण ट्रेफिक भी सड़क पर बाधित रहा, पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरंत प्रभाव से सड़क को खोलने के प्रयास जारी कर चौपाल शिमला को  नर्सरी के पास और चान्दनी के पास बंद सड़क को यातायात के लिए सुचारू किया चौपाल शिमला मुख्यमार्ग करगोळी नाला चौपाल तक इस बार की बरसात में काफी ज्यादा बाधित रहा सड़क पर पेड़ गिरने और भूस्खलन का सिरसला जारी है, जिस के चलते वीरवार को भी सड़क कुछ देर के लिए बाधित रही,  सड़क के बराबर बंद होना और बाधित रहना इस बार के सेब सीजन में बागबानों किसानों और आम लोगों के लिए चौपाल की सड़क देहा चौपाल के बीच परेशानी का कारण बनी है
लगातार गिर रहे पिछले 5 से सड़क के किनारे के वृक्ष विद्युत विभाग की लाईन का भी भारी नुकसान कर चुके है अनगिनत बार बिजली के खंबे और तारे तोड़ चुकाहैं लेकिन पेड़ हर बरसात का इंतजार कर सड़क के साथ की कटिंग के साथ गिरते जा रहे है मगर इस का अभी तक कोई भी हल सरकार और विभाग निकाल नही पाया है अवैज्ञानिक तरीके से हुई सड़क के किनारे की कटिंग से जमीन नरम होने से पेड़ वजन से गिरने को मजबूत है होना तो ये चाहिए था चौपाल देहा मार्ग पर सड़क की आवश्यकता के अनुसार सड़क के किनारे के पेड़ विभाग अपने प्रोसीजर से पहले हटा देता, फिर कटिंग करता लेकिन सड़क को चौड़ा करने के लिए की गई कटिंग जंगल के स्लाइड को इस तरफ रोक नही पा रहा है। बेशुमार पेड़ो का वजन सडक पर धाराशाही होने के साथ भारी नुकसान कर चुका है, जिस की फ़िक्र किए बिना सिरसला चला रहा, पर्यावरण प्रेमी इस तरह की अनावश्यक सरकारी मापदंडों को फॉलो न करने पर पहाड़ो की अनावश्यक कटिंग का विरोध भी कर रहे है लेकिन सुनवाई 5 और 7 वर्षो में कितनी हुई है इस के कोई प्रमाण स्पष्ट नजर नही आ रहे है। चलो ये तो जांच का विषय है
-^लेकिन हर दिन बरसात में चौपाल रोड़ को चंबी देहा तक बंद होने से चौपाल की आम जनता मुश्किल में है पेड़ गिरने के साथ भूस्खलन के खतरे से सड़क पर गुजरने वाला हर वाहन चालक और सफर करने वाला हर ब्यक्ति डरा और सहमा हुआ है।सरकार से आम जनता ने मांग की है चौपाल शिमला मुख्य मार्ग जो चौपाल से देहा के बीच खतरनाक बना हुआ है कि सुध ले कर सम्बंधित विभाग को सुधार करने के कड़े आदेश दे।

Check Also

ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल कुपवी के छात्रों ने किया स्कूल का नाम रोशन