विकास खंड चौपाल का पौधा रोपण की तरफ एक प्रयास 5 करोड़ होगा खर्च
कमलशर्मा
चौपाल/शिमला :विकास खण्ड चौपाल में जिला शिमला में वित वर्ष 2024-25 की सबसे बड़ी 137 करोड़ की मनरेगा शेल्फ स्वीकृत हुई है जिसमें लगभग 5 करोड़ पौधारोपण की स्वीकृति है
7 जुलाई एक सप्ताह तक चलने वाले वन महोत्सव के अंतर्गत विकास खण्ड चौपाल में मनरेगा के अंतर्गत पौधारोपण के कार्यों की स्वीकृती ग्राम पंचायतों को दी जायेगी. बी डी ओ चौपाल विनीत ठाकुर के ने कहा जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए तथा विभिन्न मानव निर्मित पर्यावरण विरोधी गतिविधियों के चलते जैसे कि जंगल में आग लगाना जिससे कि वनस्पति तथा वन्य जीवन को नुकसान होता है तथा पेड़ों की कमी के कारण जल तथा वायु की कमी और विभिन्न चरम जलवायु घटनाओं का प्रचलन बढ़ गया है, अतः ऐसी स्थिति में मनरेगा से न केवल चौपाल की आमजनमानस को रोजगार मिलेगा बल्कि पौधारोपण से विभिन्न मौसम/ जलवायु सम्बंधित उत्पन्न समस्याओं जैसे कि ग्रीन हाउस इफेक्ट और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिए भी मदद मिलेगी.इसके अतिरिक्त व्यावसायिक पौधों की खेती से जहाँ ग्रामीणों की आजीविका बढ़ेगी वहीं वानिकी वाले पौधों से टिम्बर तथा फॉरेस्ट उत्पादों से वन्य जीवन के लाभ के साथ साथ मानव लाभ भी सुनिश्चित होगा.कहा उचित स्थानों पर अधिक वृक्षारोपण करने से मौसम में ताप संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है,वृक्षारोपण और वृक्षों की वृद्धि से संबंधित सीएसआर गतिविधियां निगमों को बेहतर कार्यबल बनाने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद कर सकती हैं।
Check Also
मोहर सिंह चौहान बने शराहड़ स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष
कमलशर्मा शिमला/चौपाल:- उपमंडल कुपवी के जीएमएस शराहड़ स्कूल में एसएमसी की नई कार्यकारिणी का गठन …