सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला:कांग्रेस के रुष्ठ 6 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में विदिवत रूप से शामिल हो गए है कांग्रेस के अयोग्य विधायक सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर,राजेंद्र सिंह राणा, चैतन्य शर्मा, देवेंदर भुट्टो, इंदर दत्त लखनपाल बीजेपी में शामिल हुए है और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
तीन निर्दलीय विधायकों ने भी थामा भाजपा का हाथ
उधर 3 निर्दलीय विधायक होशीयार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा पहले ही विधायक पद से त्यागपत्र दे चुके है अब निर्दलीय विधायको ने बीजेपी में शामिल हो कर भाजपा का हाथ थामा है।
CNB News4 Himachal Online News Portal

