चौपाल में झिकनीपुल के पास चन्जाहल में मकान जल कर राख भारी नुकसान

कमलशर्मा
चौपाल(18मार्च 2023):चौपाल उपमंडल के अंतर्गत झिकनीपुल पंचायत के चन्जाहल नामक स्थान पर 4 कमरों का एक मकान जल कर रख हो गया है ये मकान प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रताप चमटा का है लाखो का नुकसान हो चुका है आग सड़क के किनारे से इस तरफ फैलने से मकान आग की चपेट में आ गया स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया आग की तेज लपटों ने मकान को चपेट में ले लिया स्थानीय प्रशासन ने मौके की रिपोर्ट ले कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है भीषण अग्निकांड के चलते आस पर सेब आदि के पौधों को भी नुकसान हुआ है
CNB News4 Himachal Online News Portal
