चौपाल की आईटीआई रोड़ पर कार जा गिरी सभी सुरक्षित
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल:-चौपाल से लगभग दो सौ मीटर सौ नीचे चौपाल आईटीआई सड़क पर एक अल्टो कार नंबर HP08A 4894 चौपाल/झिकनीपुल मुख्य मार्ग से नीचे लगभग 60/70 मीटर आईटीआई सड़क में जा गिरी है जिस में सवार सभी 3लोगों को चोटें आई है। पुलिस ने मौका पर जाकर मदद की आगे की जांच शुरू कर दी है ,युवकों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया घायल युवकों के नाम -: 1) निखिल गांव शिल्ला (थरोच) तहसील नेरूवा उम्र 21 वर्ष । (2) साहिल गांव शिल्ला (थरोच) तहसील नेरूवा उम्र 21 वर्ष (3) )मुनिश निवासी नेरूवा उम्र 20 वर्ष है । अन्य 2 को गंभीरता छोटे आने से निखिल तथा मुनिश को सिविल अस्पताल चौपाल से IGMC शिमला रेफर कर किया गया है ।लेकिन दोनों युवकों की हालत सामान्य बतलाई जा रही है । जानकारी अनुसार सभी युवक वन मित्र भर्ती के लिए चौपाल आए थे । सभी युवक तहसील नेरूवा के रहने वाले हैं 
CNB News4 Himachal Online News Portal
