लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार और गौरव की बात
नवमतदाताओं के नाम पूर्व मुख्यमंत्री ने जारी किया सन्देश
सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल
शिमला/हमीरपुर 24 जनवरी 2024: हमीरपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने नव मतदाताओं के नाम सन्देश जारी करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबसे बड़ा अधिकार होता है और मतदान करना बहुत गौरव की बात होती है। उन्होंने नए मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब पहली बार मतदाता बनने जा रहे हैं। 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आप सभी को संबोधित करने जा रहे हैं। आप सब प्रधानमंत्री का संबोधन सुनिए अपने दाइत्व को पहचानिए। और लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हो जाइए।