Breaking News

चौपाल के धकरौना गांव में अग्निकांड मकान जला

कमलशर्मा
चौपाल के धकरौना गांव में अग्निकांड मकान जला

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2023
चौपाल/शिमला:-चौपाल तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचायत लिंगजार के “धकरौना” में भीषण अग्निकांड के चलते एक मकान में आग लग गई जिस में 2 कमरे जल कर रख हो गए ये मकान गोपीचंद का है और लाखों का नुकसान हो चुका है इस हादसे में सभी सुरक्षित है आग लगने से पूरे मकान को बहुत नुकसान हो चुका है आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुच कर आग पर काबू पा कर इस मकान के कुछ  कमरे जलने से बचा लिए।——//
◆●●उधर बमटा  पंचायत के अंतर्गत  कशाह में एक घासनी मे आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार सेब के पेड़ों को भी नुकसान पहुचा है .

Check Also

नेरवा मार्ग पर लालपानी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 3 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट नेरवा-(2जनवरी 2025):-शिमला मार्ग पर नेरवा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लालपानी स्थित हिंदुस्तान …