सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो
चौपाल के पास नर्सरी स्थान पर कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत
चौपाल:चौपाल शिमला मुख्यमार्ग पर चौपाल से 3 किमी दूर नर्सरी नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिस में सवार एक की मौत हो गई है और एक घायल है मृतक की पहचान दिनेश (34 साल) गांव गुमा नेरवा के तौर पर हुई। दिनेश का भतीजा आदित्य (14 साल) पुत्र बंसी लाल इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। चौपाल में प्राथमिक उपचार के बाद चोटिल हुए आदित्य पुत्र बंसी लाल को आईजीएमसी रैफर कर दिया है सूचना के अनुसार, दिनेश और उसका भतीजा शिमला से चौपाल स्थित अपने गांव के लिए गाड़ी में निकले थे। चौपाल से तीन किलोमीटर पहले ही नर्सरी नामक स्थान पर HP 52-1147 नंबर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से रेस्कयू किया गया पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। स्थानीय प्रशासन ने रिलीफ़ मेनुअल के अनुसार सरकार और प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की है।
CNB News4 Himachal Online News Portal

