Breaking news
चौपाल ब्यूरो cnbnews4हिमाचल
चौपाल देवत मार्ग पर कार दुर्घटना ग्रस्त 5 लोग घायल
चौपाल:-चौपाल देवत मुख्य मार्ग पर शंठा से आगे एक मारुति कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में सवार सभी 5 लोगो को चोटे आई है सभी सुरक्षित है घायलों में (1)अजरू पुत्र नजीर गांव घुंडा हीमरी तैहसील कोटखाई -(2)बेगम जान पत्नी शौकत अली गांव कुमड़ा डा० देवत तैहसील चौपाल (3)रमजान पुत्र शौकत अली गांव कुमड़ा- (4)झरीना पत्नी फिजुद्दीन गांव घुंडा डा० हिंमरी तहसील कोटखाई (5)-रिहाना पत्नी रमजान गांव कुमड़ा डा०देवत तहसील चौपाल शामिल है सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया पुलिस नेआगे की जांच शुरू कर दी है एसडीएम चौपाल नरायण चौहान ने सरकार और प्रशासन की तरफ से सभी घायलों को रिलीफ़ मेनुअल के अनुसार फोरी राहत प्रदान की है
CNB News4 Himachal Online News Portal

