चौपाल में डिग्री कॉलेज बिल्डिंग का मामला: पिछले कई साल से बसता खामोशी में फाईल

 

चौपाल:-चौपाल में डिग्री कॉलेज तो पिछली कांग्रेस सरकार में मिल गया था लेकिन कॉलेज की बिल्डिंग बनाने का मामला पिछले 7 साल से खटाई में चला गया है जिस कारण चौपाल के अभिभावकों के बच्चे चौपाल नगर पंचायत की बिल्डिंग में कॉलेज की पढ़ाई कर रहे है। बिल्डिंग के लिए नजदीक लंकडवीर महाराज के मंदिर से कुछ दूरी पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार में जमीन कांग्रेस के एसोसिएट विधायक बलवीर वर्मा की अध्यक्षता में  चयनित की गई थी बिल्डिंग के लिए जमीन हिमाचल यूनिवर्सिटी,और कॉलेज के प्रिंसिपल प्रशासन  और वनविभाग के जॉइंट इंस्पेक्शन  होने के बाद फाईनल की जा चुकी थी। लेकिन हिमाचल में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद से चौपाल डिग्री कॉलेज का मुद्दा ही बंद हो गया मामला बस्ता खामोशी में चला गया। बिल्डिंग का काम शुरू करने के लिए पिछली सरकार ने आश्वासन तो दिया था लेकिन कार्य चौपाल में आज तक भवन निर्माण का शुरू नही हो सका है,अब मामला राजनीतिक खीच तान की भेंट चढ़ गया है।चौपाल के आम लोगों ने चौपाल डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण का मामला मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूक्खू के ध्यान में ला कर आग्रह किया है कि चौपाल में डिग्री कॉलेज के लिए लंकडवीर मन्दिर के नजदीक देखी गई जमीन पर ही कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए।

 

Check Also

शाबाश: कुठार स्कूल की गुंजन आई प्रथम इसी स्कूल की तमन्ना रही दूसरे स्थान पर