ठियोग की सेब मंडी पराला के नजदीक लैंड स्लाइड, दो ट्राला चालक की चपेट में आने से मौत.
सीएनबीन्यूज़4ब्यूरो रिपोर्ट
शिमला:- जिला शिमला के ठियोग विधान सभा क्षेत्र में स्थित सेब मंडी पराला के नजदीक बीते दिन लैंड स्लाइड आया था जिसकी चपेट में दो ट्राला चालक आ गए थे. रेस्क्यू के बाद सड़क से नीचे मलबे से दोनों के शव निकाल लिए गए हैं. जिनको पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल ठियोग भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान दिलशाद पुत्र इशरत अली गांव और पोस्ट ऑफिस डबारसी तहसील हसनपुर जिला अमरोहा यूपी उम्र 24 साल
नजरु हुसैन पुत्र मजरू हुसैन गांव मिर्जा पूर ककरोहा पीओ देहपा तहसील और जिला सम्बल यूपी उम्र 44 साल के रूप में हुई है।
CNB News4 Himachal Online News Portal



