जनसमस्या:भूस्खलन होने से गिर रहे है पत्थर
कमल शर्मा
चौपाल:-मौसम के कहर के चलते बरसात की तरह बारिश होने से चौपाल में आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ
नेरवा में पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस के पास मारुति कार पर पेड़ गिर गया जिस की चपेट में आने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इस स्थल पर भूस्खलन जारी है पेड़ जड़ समेत ही उखड़ गया चट्टाने गिरने से यहाँ पार्क किए गए अन्य वाहनों को भी थोड़ी बहुत क्षति पहुंची है वर्षा के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है वर्षा के साथ बीच मे थोड़े ओले भी कही कही आए चौपाल के ऊंचाई वाले इलाके में तापमान गिरने से मौसम ठंडा रहा है लोगों को फिर एक बार गर्म कपड़े स्वेटर इत्यादि का उपयोग करना पड़ा..
CNB News4 Himachal Online News Portal


