ब्रेकिंग न्यूज़:आइपीएच के अधिशासी अभियंता गर्ग की ट्रांसफर कैंसिल

 

कमल शर्मा/सीएनबीन्यूज़4
ब्रेकिंग न्यूज़
आइपीएच के अधिशासी अभियंता गर्ग की ट्रांसफर कैंसल
चौपाल:चौपाल आईपीएच जल शक्ति विभाग नेरवा के अधिशासी अभियंता जितेंद्र गर्ग की ट्रासफर हिमाचल सरकार ने  कैंसिल कर दी है अब ये नेरवा में ही सेवाएं देंगे। पब्लिक इंटरेस्ट  में इनकी ट्रासफर सरकार ने रोक दी है इनकी जगह  शिमला से  विजय कुमार को नेरवा डिवीजन में लगया गया था सरकार ने ये आदेश वापिस ले कर एक ही दिन में यह चौपाल आईपीएच के अधिशासी अभियंता  के आदेश कैंसिल कर दिए है। काबिले गौर है विजय कुमार जिनके ऑर्डर चौपाल के लिए नेरवा हुए थे कुछ करीबी लोग विजय कुमार को ही नेरवा आईपीएच् के लिए चाहते थे लेकिन आज के आदेश के अनुसार अब पहले जो यहाँ कार्यरत है “गर्ग” ही नेरवा में रहेंगे।


Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल