बीएमएस ने सौपा एसडीएम चौपाल को ज्ञापन
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4
चौपाल(26अप्रैल):-भारतीय मजदूर संघ जिला के अध्यक्ष हेत राम शर्मा की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम चौपाल चेत सिंह से मिला

प्रधानमंत्री को उनके माध्यम से एक ज्ञापन भेजा गया गया बीएमएस के जिला अध्यक्ष हेत राम शर्मा ने बताया कि बिहार के पटना में जो 20वा मजदूर संघ का महा अधिवेशन हुआ था उस मे 4 प्रस्ताव परित हुए थे जिसे उचित कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

CNB News4 Himachal Online News Portal