चौपाल मीन्स रोड़ पर कार गिरी एक की मौत एक घायल

कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल मीन्स रोड़ पर कार गिरी एक की मौत एक घायल
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत एक सिफट कार एचपी 08ए 6045  चौपाल मीन्स मार्ग पर रोहाणा के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई

जिस में सवार 2 ब्यक्तियों में से इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई है मृतक की पहचान बंसी राम पुत्र शमा राम आयु 42 वर्ष ग्राम धमरोली पीओ बौर तहसील नेरवा के रूप में की गई है एक अन्य बालक राम पुत्र तुलसी राम आयु 28 वर्ष ग्राम(धमरोली) घायल है जिस का इलाज चल रहा है  पुलिस ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच कर  आगे की जांच शुरू कर मामला दर्ज कर लिया है इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने प्रशासन और सरकार की तरफ से रिलीफ मैनुअल के अनुसार मृत्क  के परिवार को 10,000 हजार रुपए और घायल को 5000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की इस घटना पर विधायक बलवीर वर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की ।

Check Also

पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक की मौत

पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक कि मौत CNBNEWS4HIMACHAL ब्यूरो रिपोर्ट …