चौपाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ सुभाष मंगलेट ने टिकट के लिए किया आवेदन


कमल शर्मा:चौपाल
30अगस्त 2022
चौपाल :कांग्रेस के पूर्व विधायक चौपाल के वरिष्ठ नेता डॉ सुभाष मंगलेट ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए अपना आवेदन किया है मंगलेट ने बताया पार्टी द्वारा बनाए गए नियमानुसार सार सभी को आवेदन करना है उस प्रक्रिया को पूर्ण कर फिर से चौपाल विधानसभा क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्र के दौरे पर हु। मंगलेट पिछले 20 वर्षों से एक्टिव पॉलिटिक्स में है पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के करीबी लोगों में से है चौपाल के 2 बार के विधायक और एक बार प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन प्रोटोकॉल में राज्यमंत्री के दर्जे पर रह चुके है। इस बार फिर टिकट के लिए आवेदन कर चौपाल के चुनावी “रण” में बहुत दिनों से डटे हुए है।मंगलेट के कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन करने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।


 

Check Also

राहुल गाँधी की न्याय गारंटियों का प्रदेशभर में प्रचार करेंगी एनएसयूआई

एनएसयूआई के कार्यकर्ता घरद्वार जा कर राहुल गांधी की न्याय गारंटी का प्रचार करेंगे सीएनबीन्यूज़4हिमाचल …