Breaking News

भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ले कर पहुचाई जाएगी मदद: विधायक बलवीर वर्मा 

कमल शर्मा:चौपाल
24 अगस्त 2022
Cnbnews4himachal:– चौपाल में भारी बारिश के कारण विधानसभा क्षेत्र चौपाल के घुंड, देहा-बलसन, चौपाल सहित कुपवी क्षेत्र में बारिश से काफी नुकसान हुआ है और जगह जगह भूस्खलन से कई रास्तें, सड़कें और मकान क्षतिग्रस्त भी हुए हैं ।यह बात चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने जानकारी देते हुए कही उन्होंने कहा
प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित परिवारों के प्रति मैं हृदय से संवेदनाएं प्रकट करता हूँ इस विषय को लेकर स्थानीय प्रशासन से जानकारी ली जा रही है और प्रभावित परिवारों तक जल्द से जल्द उचित हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कहा गया हैं तथा सरकार से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की हरसंभव सह्यता की जाएगी विधायक बलवीर वर्मा ने कहा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिस से राहत मिल सके। जैसा कि आप सभी को विधित है कि बरसात के मौसम में नदी, नालें उफान पर है और जगह जगह भुस्खलन भी हो रहा है, बलवीर वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र चौपाल की समस्त प्रबुद्ध आदरणीय जनता से अपील कर विनम्र निवेदन किया है कि आप लोग मौसम विभाग तथा प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और बहुत जरूरी होने पर ही बरसात के मौसम में घरों से बाहर निकलें विशेषत: गाड़ी के सफ़र में विशेष सावधानी रखें, पैदल चलते हुए, नदी, नालों को पार करते समय विशेष सावधानी रखें तथा विषम हालातों में एक-दुसरे की मदद अवश्य करें।

 

 

 

 

 

 


 

Check Also

लोकसभा चुनाव:मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगडा से आनंद शर्मा ने भरा पर्चा

मंडी से विक्रमादित्य सिंह और कांगडा से आनंद शर्मा ने भरा पर्चा सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:-मण्डी …