कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल:(24अगस्त):-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 2022 के चुनाव को ले कर बिसात बिछनी शुरू हो गई है चौपाल के पूर्व विधायक कांग्रेस के सीनियर लीडर डॉ सुभाष मंगलेट के चौपाल क्षेत्र के दौरे पर रहने से चौपाल की राजनीति पेंडुलम की तरह हिलनी शुरू हो गई है। लोगों की सुने तो मंगलेट अपने राजनीतिक विरोधियों को कड़ी टक्कर चुनाव में देने की स्थिति में आ चुके है चौपाल विधानसभा क्षेत्र की 18 पंचायतों का दौरा पूरा करने के बाद मंगलेट और उनके समर्थक गद गद है। मंगलेट द्वारा अपने जनसमर्क अभियान में खुद के लिए प्रचार करने से एक बात तह है मंगलेट लोगों का ज्यादा भरोसा व्यक्तिगत तौर प्राप्त करने में जुटे है ।
मंगलेट ने बताया कि वे जनता के बीच जा कर अपने कार्य काल मे तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के मार्ग दर्शन में चौपाल का चहुमुखी विकास करवाने में सफल हुए है आगे चल कर 2022 के चुनाव के लिए चौपाल के विकास का एक प्लान ले कर लोगों के बीच निकले है । मंगलेट ने ख़ुशी जाहिर की उनको चौपाल क्षेत्र में जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है मंगलेट ने बताया कुपवी और थरोच का दौरा जल्दी करने वाले है। कहा सेब सीजन में अभी जिन जगह लोग ब्यस्त है उन इलाकों में सेब सीजन के बाद दौरा करेंगे ।
—————-